पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो घायल
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो गोली लगने से घायल हो गये।;
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो गोली लगने से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात जहांगीराबाद क्षेत्र के ककरई बम्बे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो बदमाश अकरम और करन सैनी घायल हो गये।
दोनों घायलों को और उनके साथी अजय को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कुछ कारतूस और लूटी गई 34 हजार रुपये की नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की।
पकड़े गये बदमाशाें के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं । घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।