तिलक नगर में लड़की को पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में लड़की को क्रूरता से पीटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक को बेटा है;

Update: 2018-09-14 17:02 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में लड़की को क्रूरता से पीटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक को बेटा है ।

लडकी की बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और आरोपी की पहचान रोहित तोमर के रूप में हुई है ।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को लड़की की पिटाई के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।

राजनाथ सिंह ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था “राजधानी के तिलक नगर इलाके में एक युवक द्वारा लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।”

एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने @DelhiPolice कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है।

— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) September 14, 2018


 

तिलक नगर पुलिस थाने में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News