पुलिस ने गोतस्कर को किया गिरफ्तार

 राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने एक और गोतस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर फरार हो गये।;

Update: 2017-12-23 11:18 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने एक और गोतस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर फरार हो गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार गत रात गोतस्करों से मुकाबला करते हुए गायों से भरा ट्रक पकड़ा तथा हरियाणा के उटावड निवासी जाकिर नाम के गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने जप्त किये ट्रक से 8 गाय बरामद की है जिनमे 6 गाय जिंदा मिली है जबकि 2 गाय मृत मिली है। पुलिस ने मृत गायो का पोस्ट मार्टम करवा शवो को दफना दिया है। जबकि 6 गायो का मेडिकल करवा कर गायो को गोशाला भिजवा दिया है।

 

Tags:    

Similar News