पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में गांजे की खेप, तस्कर दबोचा

थाना विजय नगर क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीती रात विजय नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृव में क्रॉसिंग चौकी इंचार्ज;

Update: 2018-05-11 14:45 GMT

गाजियाबाद।  थाना विजय नगर क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीती रात विजय नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृव में क्रॉसिंग चौकी इंचार्ज प्रजन्त त्यागी व उनकी टीम ने एक गांजा तस्कर को एबीइएस कॉलेज के तिराहे से जांच के दौरान दबोच लिया।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार एन एच 24 से एबीएस कॉलेज के पास से गांजा तस्करी के लिये जा रहा है जिस पर क्रॉसिंग चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया उसके बाद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया तो सामने से आता बाइक पर एक युवक को रुकना का इशारा किया तो वो भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसको दबोच लिया जिस पर उसके पास से बीस किलो गांजे की खेप बरामद हुई जोकि वो तस्करी करने जा रहा था।

पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वो इस गांजे को क्षेत्र मे छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आस पास के क्षेत्र में बेचता था और उन पैसो से अपने शोक पूरे करता था। पकड़ा गया तस्कर अरविंद पाण्डेय पुत्र रामानंद पाण्डेय है जोकि शांति नगर विजय नगर का निवासी है। पकड़े गए तस्कर को एन डी पी एस की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

इसके अलावा विजय नगर थाने की पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से गोद लिया बाच्चा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ बीते चार मई को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप एक युवती द्वारा लगाया गया था। 

जिसके बाद से ही आरोपी दिलशाद फरार चल रहा था। आरोपी ने नवजात बच्चे को भी एक नि:संतान जोड़े को बेच दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News