पुलिस ने 5 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर उसे अंजाम देने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-15 11:27 GMT
इंदौर। इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर उसे अंजाम देने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशफाक, आमिर, आफताब, सद्दाम और मोहम्मद को कल गिरफ्तार किया गया।
आरोपी स्थानीय खजराना क्षेत्र निवासी हैं और उनके कब्जे से दो धारदार हथियार, तलवार और लोहे की रॉड जप्त की गयी है। उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।