पुलिस ने नवल गिरोह के दो डकैतों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने नवल गिरोह के दो डकैतों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2018-03-04 14:52 GMT

सतना।  मध्यप्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने नवल गिरोह के दो डकैतों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि एक सूचना के आधार पर कल रात चकपहाड़ इलाके से उत्तरप्रदेश के कर्बी जिला निवासी पप्पू उर्फ शिवकुमार (26) तथा सतना जिला निवासी कैलाश कहार (31) को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चार रायफल और अनेक कारतूस जप्त किए गए हैं।

दोनों नवल गिरोह के सदस्य हैं और सतना जिला तथा इससे लगे उत्तरप्रदेश के सीमांत इलाकों में सक्रिय रहते थे। नयागांव थाना क्षेत्र में मौजूद इनके रहने की सूचना के बाद पुलिस बल हथियारों के साथ भेजा गया था। 

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि अब सतना जिले में कोई भी डकैत नहीं बचा है। इस अंचल से डकैत समस्या समाप्त हो गयी है। 

Tags:    

Similar News