पुलिस ने हथियार के साथ 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार में लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 11:51 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पवन उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने बरियारपुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी।
इस दौरान अपराधी सुनील मंडल और अजीत कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा ,एक मोबाइल फोन और कुछ कारतूस बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर नक्सली के नाम पर लेवी वसूली किये जाने का आरोप है । पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है ।