पुलिस ने अवैध शराब ले जाते जीजा-साला को गिरफ्तार किया
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक जीजा-साले को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 12:20 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक जीजा-साले को गिरफ्तार किया है। मोतीथाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम मुखबिर की सूचना पर बड़ी नदी के पुल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की जांच की।
दोनों के पास से आठ पेटी अवैध शराब जब्त की गई।जब्त की गई शराब की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। पुलिस सूत्रों ने आरोपियों के नाम धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं उसका जीजा सिंधु पाल सिंह बताया है।