अंतरराज्यीय लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

  बिसरख कोतवाली क्षेत्र  में चेरी काउंटी सोसाइटी के पास शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया;

Update: 2018-04-22 13:34 GMT

ग्रेटर नोएडा।  बिसरख कोतवाली क्षेत्र  में चेरी काउंटी सोसाइटी के पास शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए दो बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम है। उनके पास 1 पिस्टल, 3 तमंचे और कार मिली है। यह गिरोह राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देता है। 

बिसरख थाना पुलिस शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। ग्रेनो वेस्ट में पुलिस टीम को एक संदिग्ध सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सेंट्रो को घेर लिया। भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पैरों में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। उनके पास से 1 पिस्टल, 3 तमंचे, कारतूस, सेंट्रो कार आदि मिली है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बदमाशों की पहचान फरमान पुत्र हबीब इब्राहीम निवासी ताज कॉलोनी मसूरी, राजू उर्फ राजवीर पुत्र विष्णु ठाकुर निवासी बंदायू, सचिन पुत्र जगराम निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद व पोलाश सोंद्रा निवासी मिदनापुर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। फरमान और राजू पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।

 दिल्ली और मेरठ पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी। बिसरख कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यह गैंग राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वारदात करते थे। इन पर लूट, हत्या जैसे संगीन दर्जनों मामले दर्ज हैं। दिल्ली और मेरठ पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश है। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है। कई और घटनाओं का खुलासा हो सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News