राजस्थान में सब इंस्पैक्टर और कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज भरतपुर के पहाड़ी थाना के सब इंस्पैक्टर और कांस्टेबल को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-03-07 17:00 GMT

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज भरतपुर के पहाड़ी थाना के सब इंस्पैक्टर और कांस्टेबल को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अलवर ब्यूरो की टीम द्वारा की गयी इस कार्यवाही में थाने के सब इंस्पेक्टर बसंत सिंह और कांस्टेबल करतार सिंह को परिवादी राशिद से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफतार किया।

बताया जाता है कि परिवादी राशिद के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज है जिसकी एफ आर लगाने के लिये एस आई ने डेढ़ लाख रूपये मांगे थे।
परिवादी ने इसमें से 18 हजार रूपये पहले ही दे दिये थे।

परिवादी द्वारा थाने में आज जब एसआई और कांस्टेबल को एक लाख रूपये दिये जा रहे थे तभी ब्यूरो की टीम ने उन्हें दबोच कर उनके पास से राशि बरामद कर ली। एसीबी ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News