उद्यमियों की समस्याओं को पुलिस व धार्मिक गुरुओं ने किया साझा
उद्देश्य शहर में उद्यमियों के लिए बेहतर व सुरक्षित माहौल बनाना और धार्मिक गुरुओं पुलिस व उद्यमियों से अपनी विचार एक दूसरे से साझा करना;
नोएडा। शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि आयोजित एक क्राइम मीटिंग में पुलिस, उद्यमी व धार्मिक गुरुओं ने एक साथ मंच साझा किया।
बैठक में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ की साध्वी जय प्रभा, पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी-2 राजीव कुमार सिंह के अलावा दर्जनों उद्यमी शामिल हुए।
यह बैठक एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले सेक्टर-19 में आयोजित की गई। बैठक में साध्वी जय प्रभा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जैन धर्म अंहिसा का पाठ सिखाता है।
हम लोगों के अंदर के विकारों को नष्ट करने का काम करते है। आप बाहर रहकर अपराध नियंत्रण का कार्य बखूबी कर रहे है। दोनों में एक रूपता व समानता का परिचय देखने को मिलता है।
लिहाजा आपना सम्मान आवश्यक है। प्रवचन एक ऐसी विधा है जिसको सुनने के बाद लोगों के अंदर उत्पन्न हुए गलत विचार स्वता ही समाप्त होने लगते है।
यदि उनके मन में विकार समाप्त हो जाएंगे तो वह बाहर किसी प्रकार का गलत कार्य नहीं करेंगे। ठीक इसी तरह आप लोग भी अपराध नियंत्रण कर शहर में व्याप्त बुराई का अंत कर रहे है।
इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसे विकराल रूप धारण करने से पहले ही समाप्त कर देना चाहिए।
ताकि समाज में व्याप्त बुराई आगे बढ़ ही न सके। इस मौके पर एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नेहाटा ने पुलिस व साध्वी जी को उद्यमियों के विकास में आ रही बाधाओं से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक (क्राइम) व सीओ-2 राजीव कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं को समझा और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के लिए प्रत्येक माह क्राइम बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने कई उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण किया। बैठक में एमएसएमई इडस्ट्रियल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीडी शर्मा, हरीष बघेल, मेहंदी हसन नकवी, आर के जायसवाल, उपाध्यक्ष विपिन बंसल, सुरेंद्र बहल, जैन, संजय त्यागी, महासचिव सुनील शर्मा, चरन जीत अरोड़ा, कोषाध्यक्ष पीएस सोलंकी के साथ पाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का अध्यक्ष सुनील गुप्ता इत्यादि उद्यमी मौजूद रहे।