पोलैंड : बस पलटने से 40 से अधिक लोग घायल
पोलैंड के दक्षिण पश्चिम में बस दुर्घटना में 44 लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 14:05 GMT
वारसाॅ । पोलैंड के दक्षिण पश्चिम में बस दुर्घटना में 44 लोग घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
माना जाता है कि बस सड़क से बाहर चली गयी और पलट गई।
स्थानीय पुलिस ने जारी एक बयान में कहा, 'लोवर सिलेसिया में एक बस दुर्घटना में 44 लोग घायल हो गये।'
राहत बचाव कर्मियों के अनुसार इस दुर्घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये तथा 30 लोगों को मामूली चोटें आयी है।
राहत बचावकर्मी पांच अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं जो माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय बस में सवार थे।