36 सिटी मॉल पर 7 को हो जाएगा पीएनबी का कब्जा
शहर के मंगला चौक स्थित 36 सिटी मॉल पर मालिकाना हक 7 सितम्बर से बदल जाएगा;
बिलासपुर। शहर के मंगला चौक स्थित 36 सिटी मॉल पर मालिकाना हक 7 सितम्बर से बदल जाएगा। ये पूंजी पंजाब नेशनल बैंक रायपुर की हो जाएगी। दरअसल, मॉल बनाने के लिए पीएनबी से लोन लिया गया था। अब देनदारी एक सौ 18 करोड़ रूपए तक पहुंच गई है। संचालक मूल रकम तो दूर ब्याज भी नहीं दे रहे। बार-बार नोटिस और कागजी कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस है।
बैंक ने कानूनी कार्रवाई शुरू की और जिला प्रशासन से पजेशन की मांग की। तहसीलदार डी.एस.उइके ने बताया कि पीएनबी को मॉल संचालक से एक सौ 18 करोड़ रूपए लेने हैं। राशि जमा नहीं करने के कारण मॉल का पजेशन बैंक को दिया जाना है। यह कार्रवाई सात सितम्बर को होगी। इसकी सूचना सभी पक्ष को दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी और बैंक से लोन की जानकारी नहीं है। वर्तमान स्थिति में पीएनबी का एक सौ 18 करोड़ रूपए बकाया है, जिसकी रिकव्हरी के लिए कानूनी कार्रवाई हो रही है। मॉल का संचालन अभी की तरह आगे भी जारी रहेगा लेकिन संचालन का अधिकार निजी व्यक्ति के बजाय बैंक के पास चला जाएगा।