इण्डियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में पीएम मोदी का संबोधन जारी 

  पीएम मोदीः ICC ने आजादी की लड़ाई को देखा और जिया है। 

Update: 2020-06-11 11:46 GMT

नई दिल्ली।  पीएम मोदीः ICC ने आजादी की लड़ाई को देखा और जिया है। 

पीएम मोदीः कभी कभी समय भी हमारी परीक्षा लेता है।

पीएम मोदीः कोरोना के साथ साथ ओलावृष्टि, तूफान से भी लड़ाई। 

पीएम मोदीः मुसीबत की दवाई सिर्फ मजबूती है। 

पीएम मोदीः कोरोना से लड़ाई ने देशवासियों को मजबूत किया है। 

पीएम मोदीः हर किसी ने कोरोना लड़ाई को मजबूती से जिया है, लेकिन अनगिनत ‘काश’ लोगों के जहन में है। 

पीएम मोदीः आत्मनिर्भर भारत को तेजी से गति देनी है। 

पीएम मोदीः अपने लोकल के लिए वोकल होने का समय है। 

पीएम मोदीः हमें आत्म संयम बरतना है, हमें नियंत्रण रखना है। 

पीएम मोदीः अब भारत के किसानों को अपनी उपज देश में कहीं भी बेचने की आजादी मिल गई है।  

पीएम मोदीः जिलों में ही किसानों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चकर  तैयार किए जाएंगे। 

पीएम मोदीः हमारी कोशिश देश के किसानों को सशक्त करना है। 

पीएम मोदीः आईसीसी ठान ले तो नॉर्थ- ईस्ट भारत देश का फार्मिंग हब बन सकता है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News