पीएम मोदी ने पाकिस्तान सीमा के पास मां आशापुरा के मंदिर में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ में मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती की।
भुज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मातानामढ में मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती की।
गुजरात के चुनावी दौरे पर आये मोदी ने कच्छ जिले के भुज से करीब 80 किलोमीटर दूर लखपत तालुका में स्थित इस मशहूर मंदिर, जहां नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचते हैं, में करीब 20 मिनट का समय बिताया। उन्होंने मंदिर में आम लोगों से भी मुलाकात की और महिलाओं तथा बच्चों के एक हुजूम से कुछ समय तक घिरे रहे और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे हाथ भी मिलाते रहे। बाद में उनके आग्रह पर महिलाअों ने कतार बना ली और लोग एक एक कर उनसे मिले।
#Gujarat Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Ashapura Mata temple in Kutch pic.twitter.com/BeWPOZQBKn
उन्होंने मंदिर में पूजा के बाद कतार में लगे आम लोगों से भी हाथ मिलाया। अचानक प्रधानमंत्री को सामने देख कर लोगों ने आश्चर्यमिश्रित खुशी व्यक्त की।
सफेद कुर्ता-पजामा और सुनहरे रंग की सदरी पहने मोदी नलिया हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद यहां आये। इस मंदिर में दर्शन करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। मंदिर का संचालन करने वाले मातानामढ जागीर ट्रस्ट के प्रतिनिधि खेगरजी जाडेजा ने बताया कि मोदी ने ट्रस्टियों से कई बातें की और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के कुछ उपाय भी सुझाये। वह मंदिर के मुख्य महंत यानी गादिपति से भी मिले जिन्होंने उन्हें सम्मानित किया।
मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली देवी माने जाने वाली मां आशापुरा के इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान लाखों भक्त कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचते हैं। श्री मोदी आज गुजरात के भुज, जसदन, धारी और काकोदरा में चार चुनावी सभाएं कर वापस दिल्ली लौट जायेंगे।