पीएम मोदी आज कानपुर में रोड शो करेंगे, ढाई घंटे रहेंगे, कई रूट डायवर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ढाई घंटे तक कानपुर में रहेंगे। वह शाम को कानपुर नगर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए गुमटी में रोड-शो करेंगे;

Update: 2024-05-04 08:35 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ढाई घंटे तक कानपुर में रहेंगे। वह शाम को कानपुर नगर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए गुमटी में रोड-शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

उनके आगमन को लेकर सुरक्षा इंतजामों समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर शाम 5:15 बजे उतरेंगे। वहां से उनका काफिला बाई रोड चकेरी से रामादेवी होते हुए सीओडी पुल, झकरकटी बस अड्डा, अफीम कोठी चौराहा के आगे जरीब चौकी उसके बाद जीटी रोड गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचेगा। यहां पहुंचने पर सबसे पहले वह गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे। उसके बाद वह रथ पर सवार होकर रोड शो पर निकलेंगे।

प्रधानमंत्री के रोड शो में लोगों के लिए 37 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक समाज और संगठन के लोग खड़े होकर प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर स्वागत करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News