पीएम मोदी रविवार को देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को रेडियो पर मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-23 15:29 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को रेडियो पर मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आल इंडिया रेडियाे के सभी नेटवर्कों, एफ एम चैनलों , स्थानीय रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो पर प्रसारित किया जायेगा।
दूरदर्शन और कुछ निजी टेलीविजन चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम का यह 45 वां सस्करण है।
मन की बात का क्षेत्रीय भाषाओं में उसी दिन शाम आठ बजे पुन: प्रसारण किया जाता है। इस कार्यक्रम की मोबाइल एप , ऑल इंडिया रेडियो लाइव पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाती है।
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिये लोगों के साथ विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर बात करते हैं और उनके सुझावों को भी शामिल करते हैं।