पीएम मोदी आज से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और केरल दौरे पर रहेंगे, 4000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 16 जनवरी से केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

Update: 2024-01-16 07:36 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 16 जनवरी से केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 4,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ये दो दिवसीय यात्रा होगी। पीएमओ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले का दौरा करेंगे। जहां व राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक भारत के पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग क्षेत्र में पूरी तरह बदलाव लाने की दिशा में मोदी कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मोदी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में 'न्यू ड्राई डॉक' और 'इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (आईएसआरएफ)' का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोजी कोच्चि के पुथुवाइपीन में आईओसीएल के एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News