किसान कल्याण रैली के बाद शाहजहांपुर में ‘अन्नदाता’ रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में एक पखवारे में चार रैलियों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता 21 जुलाई को शाहजहांपुर में किसानों की होने वाली ‘अन्नदाता’ रैली को सफल बनाने में जुट गये;
शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में एक पखवारे में चार रैलियों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता 21 जुलाई को शाहजहांपुर में किसानों की होने वाली ‘अन्नदाता’ रैली को सफल बनाने में जुट गये है। रैली में तीन लाख किसानों की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।
पीएम मोदी शाहजहांपुर में 21 जुलाई को प्रस्तावित किसान रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में आठ जिलों के किसान शामिल होंगे। हाल ही में मोदी सरकार ने खरीफ फसलाें के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना तक वृद्धि की थी। यह किसानों के लिहाज से एक ऐतिहासिक रैली साबित हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने जून के अन्तिम सप्ताह में संतकबीरनगर में पहली रैली को, 14 जुलाई को आजमगढ़ एवं वाराणसी में तथा 15 जुलाई को मिर्जापुर में जनसभाओं को संबोधित किया था। तीनों रैलियों में बड़ी सख्या में लोगों ने शिरकत की थी।
भाजपा नेता शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित अन्नदाता रैली को सफल बनाने में जुटे है।
माना जा रहा है कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली में लखीमपुर-खीरी, हरदोई, पीलीभीत, बरेली, फर्रूखाबाद, सीतापुर, बदायूं जिलों के किसान “अन्नदाता रैली” में शामिल होंगे।
रैली में 125 किलोमीटर क्षेत्र के जिलों के किसानों के आने की उम्मीद है। इस रैली का नाम “ अन्नदाता रैली” दिया गया है। रैली में लगभग तीन लाख किसानों की भीड़ जुटने की संभावना है।