पीएम मोदी कर रहे आचार संहिता का उल्‍लंघन, चुनाव आयोग नहीं ले रहा ऐक्‍शन: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्ष से बार-बार उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विकल्प पूछने को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए आज कहा कि भगवा पार्टी 130 करोड़ मतदाताओं का अपमान कर र;

Update: 2019-04-25 13:37 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विपक्ष से बार-बार उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विकल्प पूछने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए आज कहा कि भगवा पार्टी 130 करोड़ मतदाताओं का अपमान कर रही है।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया, "बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर जनता का अपमान कर रही है कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए नेतृत्व की कमी है।",

बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते है? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा

— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019


 

उन्होंने कहा, "ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व जल्द ही एक और जवाब जरूर देगा।"

उन्होंने दुख जताते हुए कहा, "मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेक गंभीर आरोपों के बावजूद बिना किसी परवाह के आजादी से घूम रहे हैं। चुनाव आयोग को धन्यवाद।"

उन्होंने कहा, "इसीलिए अब इन्होंने हर जगह महिला सम्मान व मयार्दाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी और आरएसएस ने पांच वर्षो तक लाजवाब नेता देश पर थोपा।"

मायावती का यह बयान मोदी के वाराणसी में रोड शो से कुछ घंटों पहले आया है।

पीएम श्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!

— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019


 

पिछले लोकसभा चुनावों में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। इस बार वह समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर गठबंधन के तहत बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने राज्य की दो सीटें- रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं।

पहले तीन चरणों में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 26 सीटों पर चुनाव हो चुका है, वहीं 54 लोकसभा सीटों पर अगले चार चरणों में चुनाव होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News