पीएम मोदी के ट्विटर टैग से सियासत तेज, अखिलेश ने कसा तंज, कहा- नया प्रधानमंत्री चुनें नागरिक
प्रधानमंत्री ने सोशल साइट्स टि्वटर के जरिए न केवल अपने पार्टी के लोगों को ही टि्विटर पर टैग किया बल्की घोर विरोधी विपक्ष के नेताओं को भी टैग किया;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव कि घोषणा के बाद सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
मजबूत लोकतंत्र के लिए चार अनुरोध।
भारत के मतदाताओं, विशेषकर युवा साथियों से एक अपील। https://t.co/B73R0zCCWk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देशवासियों से मतदान में जमकर हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ब्लॉग लिखकर देश के अलग-अलग क्षेत्र के हस्तियों को मतदान करने और मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने की भी अपील की है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने सोशल साइट्स टि्वटर के जरिए भी लोगों को टैग करके मतदान के लिए आग्रह किया है। उन्होंने न केवल अपने पार्टी के लोगों को ही टि्विटर पर टैग किया बल्की घोर विरोधी विपक्ष के नेताओं को भी टैग किया है, जिनमें राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नायडु, पवार सहीत कई अन्य नेता और कई क्षेत्र की हस्तियां हैं।
I appeal to @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi and @mkstalin to encourage increased voter participation in the upcoming Lok Sabha polls. A high turnout augurs well for our democratic fabric.
उनके टैग पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया भी दिया है कि मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें।
दिल ख़ुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधान मंत्री चुनें। https://t.co/8BsWOdClud
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कई ट्वीट करते हुए दिग्गज नेताओ, फिल्मी हस्तियों, क्रिकेटरों और पत्रकारों कई लोगों को ट्विटर पर टैग कर उनसे अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
I appeal to @RubikaLiyaquat, @anjanaomkashyap, @sudhirchaudhary, @rahulkanwal and the team of @republic to spread awareness on voter registration, and why every Indian, particularly the youth should vote.
Your support can ensure more people exercise their franchise.