आय दोगुनी करने के लक्ष्य को असंभव बताने वाले अर्थशास्त्रियों को पीएम मोदी ने बताया निराशावादी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के अपने सरकार के लक्ष्य को असंभव बताने वाले कथित अर्थशास्त्रियों को आज निराशावादी करार दिया;

Update: 2018-08-23 16:21 GMT

जूनागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के अपने सरकार के लक्ष्य को असंभव बताने वाले कथित अर्थशास्त्रियों को आज निराशावादी करार दिया।

PM Modi inaugurates multiple development projects in Junagadh. #PMInGujarat https://t.co/k5qeUawH95

— BJP (@BJP4India) August 23, 2018


 

पीएम मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी ने यह लक्ष्य रखा है पर बड़े-बड़े कथित अर्थशास्त्री कहते हैं कि ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘निराशा में डूबे ये लोग न तो यह सुनते है कि हम क्या कह रहे हैं न यह समझना चाहते हैं कि हम क्या कर सकते हैं।’

PM Modi inaugurates multiple development projects in Junagadh. #PMInGujarat https://t.co/k5qeUawH95

— BJP (@BJP4India) August 23, 2018


 

Medical colleges and hospitals are coming up across Gujarat, not only helping patients but also those who want to study medicine : PM @narendramodi

— BJP (@BJP4India) August 23, 2018


 

उन्हाेंने कहा कि देश के किसानों में अपने पसीने के दम पर बंजर भूमि में सोने जैसी फसले उगाने का दम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मधुमक्खी पालन जैसे कृषि सहायक काम को प्रोत्साहन देने से मात्र एक साल में शहद का निर्यात दोगुना हो गया है और यह अतिरिक्त आय किसानों को ही हुई है। किसान सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से लागत घटाने में भी जुटे हैं। उनकी सरकार ने लंबे समय से फाइलों में लटकी लागत की डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना को अमली जामा पहनाया है।

PM Modi inaugurates multiple development projects in Junagadh. #PMInGujarat https://t.co/k5qeUawH95

— BJP (@BJP4India) August 23, 2018


 

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को वर्षा की निर्भरता से बचाने के लिए व्यापक सिंचाई व्यवस्था की जरूरत है और उनकी सरकार ने पिछले तीस से 40 साल से लटकी एक लाख करोड़ की लागत वाली 99 सिंचाई योजनाओं को ढूंढा है और इसे पूरा किया जायेगा। उनकी सरकार देश के सर्वांगीण विकास और सामान्य लोगों को आधुनिकता की तरफ ले जाने के लिए काम कर रही है।

In Gujarat, there is a constant effort to ensure adequate water reaches every part of the state. We are also working towards water conservation : PM @narendramodi pic.twitter.com/ACFqQ5AKPi

— BJP (@BJP4India) August 23, 2018


 

उन्होंने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में डेयरी उद्योग नहीं चलाने के लिए पूववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में भी डेयरियां हैं और गुजरात की डेयरी का दूध सुदूर उत्तर प्रदेश और उनके निर्वाचन क्षेत्र बनारस तक में मिलता है।

Full View

Tags:    

Similar News