सिंगापुर के दौरे पर पीएम मोदी ने किया चांगी नौसैनिक अड्डे का दौरा
सिंगापुर की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चांगी नौसैनिक अड्डे का दौरा किया जहां वह भारतीय युद्धपोत आई एन एस सतपुड़ा पर गये और नौसेना के अधिकारियों तथा जवानों के साथ बातचीत की;
सिंगापुर। सिंगापुर की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चांगी नौसैनिक अड्डे का दौरा किया जहां वह भारतीय युद्धपोत आई एन एस सतपुड़ा पर गये और नौसेना के अधिकारियों तथा जवानों के साथ बातचीत की।
Proud to be with our naval sentinels! PM @narendramodi on board INS Satpura which is visiting the Changi Naval Base as part of its deployment in the region. A fitting finale to a memorable visit to Singapore! pic.twitter.com/1OgXy1OR2e
पीएम मोदी तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के दौरे के अंतिम पड़ाव पर सिंगापुर की यात्रा पर हैं। यात्रा के अंतिम दिन वह चांगी नौसैनिक अड्डे पर अस्थायी तौर पर तैनात भारतीय युद्धपोत आईएनएस सतपुडा पर गये जहां नौसैनिकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
India and Singapore are cooperating not only on land but also in the seas! At the Changi Naval Base I got an opportunity to witness the deep-rooted naval cooperation between our two nations. pic.twitter.com/AxDqjH5bT4
पीएम मोदी ने टि्वट किया ,“ आईएनएस सतपुड़ा पर सवार हुआ। नौसेना के अधिकारियों और नौसैनिकों से बातचीत करना हमेशा हर्ष और सम्मान का विषय रहा है। नौसेना के प्रहरियों का साथ गौरव का विषय है। ”
On board INS Satpura. It is always a pleasure and an honour to interact with our sailors and officers. pic.twitter.com/4tXctghdsy
इस मौके पर नौसैनिकों ने प्रधानमंत्री के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये। वह सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों से भी मिले। उनके साथ सिंगापुर के रक्षा मंत्री भी थे।