यात्री विमान सेवा का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ के बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से यात्री विमान सेवा का उद्घाटन करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 13:18 GMT
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ के मके संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से यात्री विमान सेवा का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी भिलाई आकर वहां से इस सेवा का उद्घाटन करेंगे। जगदलपुर से उड़ान योजना के तहत नियमित विमान सेवा 15 जून से शुरु होगी, लेकिन इससे पहले 14 जून को रायपुर से विशेष विमान जगदलपुर तक आएगा।
हवाईअड्डा अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन दो हवाई जहाज यहां आएंगे, जिसमें से एक में एअरओडिशा का स्टाफ रहेगा। दूसरे को यहां से रायपुर के लिए प्रधानमंत्री भिलाई से रवाना करेंगे।
कलेक्टर धनंजय देवांगन ने बताया कि पहले दिन यहां से विमान को रवाना करने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री भिलाई से यहां के हवाईअड्डे को लोकार्पित करेंगे। इसकी नियमित उड़ान 15 जून से शुरु होगी।