पीएम मोदी 15 नवंबर को कर सकते हैं पूर्वोत्तर युवा उत्सव का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां 15 नवंबर को तीन दिवसीय पूर्वोत्तर युवा उत्सव (एनवाईएफ) का उद्घाटन कर सकते;
अगरतला । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां 15 नवंबर को तीन दिवसीय पूर्वोत्तर युवा उत्सव (एनवाईएफ) का उद्घाटन कर सकते हैं।
खेल एवं युवा मामले मंत्री मनोज कांति देव ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस उत्सव के लिए आमंत्रित किया है। उनकी व्यस्तता के बावजूद उम्मीद लगायी जा रही है कि मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री का पूर्वोत्तर के साथ विशेष लगाव है। मोदी के साथ केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी यहां आ सकते हैं।
देव ने कहा कि सात अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से हजारों युवा इस उत्सव में भाग लेंगे , जबकि 20 हजार युवा राष्ट्रीय एकीकरण और पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक विरासत काे जीवंत बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार इस उत्सव को उद्घाटन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में किया जायेगा और राज्य में उत्सव की बड़ी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीन करोड़ रुपये इसके लिए निर्धारित किये हैं। एनवाईएफ का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के प्रयास में क्षेत्र के युवाओं को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।