पशुपतिनाथ धर्मशाला का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
भारत आज पशुपतिनाथ धर्मशाला नेपाल को औपचारिक रूप से सौंप देगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-31 14:24 GMT
काठमांडू । भारत आज पशुपतिनाथ धर्मशाला नेपाल को औपचारिक रूप से सौंप देगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ बहुप्रतीक्षित पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के अनुसार चार सौ बिस्तरों वाली यह धर्मशाला खासकर पर्यटकों के लिए होगा। इसके निर्माण पर खर्च होने वाला धन भारत ने मुहैया कराया है। इसे पशुपति क्षेत्र विकास न्यास को सौंप दिया जायेगा।
पीएम मोदी आज ही ओली के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने बिम्सटेक राष्ट्रों के प्रमुखों को पूर्वोत्तर भारत में निर्मित उपहार भेंट किये हैं। इन उपहारों में गोल्डन मुगा सिल्क, इरी सिल्क एवं सूत् से निर्मित वस्त्रों के अलावा शॉल आदि शामिल हैं।