कर्नाटक के भाजपा उम्मीदवारों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों से गुरुवार सुबह संवाद करेंगे;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों से गुरुवार सुबह संवाद करेंगे।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। भाजपा के अनुसार, मोदी गुरुवार सुबह नौ बजे 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से सभी उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
भाजपा के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है, "प्रधानमंत्री कर्नाटक के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से 26 अप्रैल, 2018 को सुबह नौ बजे 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से बात करेंगे।"
PM Shri @narendramodi will interact with all candidates, office bearers, elected representatives and karyakartas of @BJP4Karnataka through 'Narendra Modi App' at 9 am on 26 April 2018. pic.twitter.com/4KrcPJuxDE
कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी भाजपा तथा जनता दल (सेकुलर) के बीच है।
मतगणना 15 मई को होगी।
प्रधानमंत्री भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य में 15 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत एक मई को उडुपी से होगी। मोदी ने हाल ही में 'नरेंद्र मोदी एप' के माध्यम से पार्टी के सांसदों और विधायकों से संवाद स्थापित किया था।