दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी: पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया;
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैली में आने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरी कोशिश की । रैली मैदान में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया ये मंच उनके विनाश का स्मारक है ।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी आजकल चैन से सो नहीं रही है । आजकल उनपर गालियों की बौछार हो रही है । अब पश्चिम बंगाल को दीदी के कब्जे से मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि आप जितना मोदी-मोदी करते हैं, दीदी की बेचैनी उतनी ही बढ़ती जा रही है ।
पीएम मोदी ने रैली में कहा ,राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है। मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं ।
उन्होंने कहा दीदी पर आपने बहुत भरोसा किया था। लेकिन उन्होंने आपका वो भरोसा चकनाचूर कर दिया है।पश्चिम बंगाल में बुआ-भतीजे का गठजोड़ इस महान धरती को गुंडों, घुसपैठियों, जानवरों और इंसानों के तस्करों, टोलाबाज़ों का गढ़ बनाने पर तुला हुआ है ।
दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है