मानसून सत्र में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार : प्रधानमंत्री मोदी

19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से सदन चलाने में सहयोग माँगा;

Update: 2021-07-18 17:37 GMT

नई दिल्ली, 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों से सदन चलाने में सहयोग माँगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा, सार्थक और शांतिपूर्ण ढंग से सदन में चर्चा होनी चाहिए। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी दलों का सहयोग चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जरूरी विषयों पर जनप्रतिनिधियों को सरकार को सुझाव देना चाहिए। इससे सार्थक डिबेट होती है। बता दें कि 19 जुलाई से शुरू होकर मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

Tags:    

Similar News