3 देशों की यात्रा कर लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, कहा – आज पूरी दुनिया भारत को सुनती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा से भारत लौट चुके हैं;

Update: 2023-05-25 08:50 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा से भारत लौट चुके हैं। यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं, हमारे पूर्वजों को प्रणाम करता हूं और यहां उपस्थित लोगों के माध्यम से देशवासियों को आदरपूवर्क नमन करता हूं। मैं उनसे अपने देश की महान संस्कृति और विरासत का गौर गान करता हूं। ऐसा करते हुए मैं अपनी आंखें नीची नहीं करता हूं, बल्कि मैं उनसे अपनी आंखें मिला कर बात करता हूं।

इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। पीएम मोदी ने उनकी यात्रा और भारत के बारे में लोगों के विचारों को साझा करते हुए कहा कि आज भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए दुनिया भारत की सुनती है।

भारतीय विरासत को पूरी दुनिया सम्मान देती है व पूजती है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया भारत को अपना मानता है और मैं विदेशों में जाकर भारत की बात करता हूं।

Full View

Tags:    

Similar News