मध्य प्रदेश के इटारसी में पीएम मोदी की रैली रद्द
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में आज और शनिवार को होने वाली सभाएं रद्द कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 12:58 GMT
भोपाल । जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में आज और शनिवार को होने वाली सभाएं रद्द कर दी गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने बताया, "शुक्रवार को इटारसी और शनिवार को धार में होने वाली सभाओं को रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के कारण लिया गया है।"
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार से मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले थे। आज होशंगाबाद के इटारसी में सभा थी। वहीं, शनिवार को धार में सभा का आयोजन किया जाना था।