पीएम मोदी ने मनीला में अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान का अवलोकन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिलीपींस की राजधानी मनीला के समीप लॉस बानोस स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान(आईआरआरआई) का अवलोकन किया।;
मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिलीपींस की राजधानी मनीला के समीप लॉस बानोस स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान(आईआरआरआई) का अवलोकन किया।
PM @narendramodi visits the International Rice Research Institute (IRRI), which is working towards developing better quality of rice seed and addressing food scarcity issues. A large number of Indian scientists are working in IRRI and contributing to R&D in these areas. pic.twitter.com/pg3IpVqAkT
यह संस्थान खाद्यान्न तथा धान बीज की बेहतर गुणवत्ता विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट की श्रृंखला में कहा गया कि आईआरआरआई में काफी संख्या में भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं तथा इन क्षेत्रों में शोध एवं विकास के लिए अपना योगगदान दे रहे हैं।
I look forward to interacting with the Indian Community in Philippines. There will also be visits to the International Rice Research Institute and Mahavir Philippines Foundation Inc.
Prime Minister Narendra Modi visits International Rice Research Institute in Los Banos, Philippines; inaugurates Resilient Rice Field Laboratory. pic.twitter.com/zMCSAtECwp
— ANI (@ANI) November 13, 2017
एक अन्य ट्वीट के मुताबिक गत जुलाई में केंद्र ने वाराणसी में आईआरअारआई का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
फिलीपींस में आईआरआरआई के मुख्यालय से बाहर यह पहला शोध केंद्र होगा। इस केंद्र के जरिये किसानों की आय,चावल उत्पादन में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी के उपायों के साथ ही किसानों के कौशल विकास में मदद मिलेगी।