कल जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-27 18:10 GMT
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की दूसरी वर्षगांठ पर कोनार्क कॉर्प्स इस समारोह को आयोजित कर रहा है।
जोधपुर सैन्य स्टेशन में आयोजित प्रदर्शनी में सेना की बहादुरी और देश निर्माण में उसके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि मोदी कोनार्क युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।