व्हाइट हाउस में जो बाइडेन से मिले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को पहली द्विपक्षीय बैठक हो रही है;

Update: 2021-09-24 23:47 GMT

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को पहली द्विपक्षीय बैठक हो रही है। थोड़ी ही देर पहले इस मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। दोनों देशों के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई है। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबार लगातार एक बड़ी भूमिका निभाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने से खुश हूं।

पीएम मोदी ने बाइडेन से कहा

व्हाइट हाउस में हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाइडन से कहा कि साल 2016 में मुझे आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था। तब आपने भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर अपना विजन बताया, वो वाकई प्रेरक था और आज आप राष्ट्रपति के तौर पर उस विजन को आगे बढ़ाने के लिए जो पुरुषार्थ कर रहे हैं, प्रयास कर रहे हैं उसका मैं स्वागत करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था। 

आज आप हमारे संबंधों के अपने विजन को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं। पीएम मोदी क्वाड देशों ( ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूएसए ) की समिट में अमेरिकी के दौरे पर हैं।

बाइडेन ने भारतीयों को सराहा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल के 40 लाख लोग रहते हैं। इस मीटिंग से दोनों देशों के बीच एक नए अध्‍याय की शुरुआत हो रही है। भारत और अमेरिका में यह क्षमता है कि दोनों मिलकर दुनिया की समस्‍याओं का सॉल्यूशन निकाल सकते हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारत से थीं। कमला की मां मशहूर वैज्ञानिक थीं। उन्होंने कहा कि आज शांति, शहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है। हमारी पार्टनरशिप पहले से और और ज्यादा मजबूत हो रही है।

Full View

Tags:    

Similar News