मैंगलोर से लक्षद्वीप के लिए रवाना पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है । कल वह कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे और वहा पर 'मोदी, मोदी' के नारों से पूरा माहौल गूंज गया ।;
तमिलनाडु। पीएम नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है। कल वह कर्नाटक के मैंगलोर पहुंचे और वहा पर 'मोदी, मोदी' के नारों से पूरा माहौल गूंज गया और आज वह मैंगलोर से लक्षद्वीप के लिए रवाना हो गए हैं।
Mangalore (Karnataka): Prime Minister Narendra Modi leaves for Lakshadweep to visit #CycloneOckhi affected areas pic.twitter.com/EKwdVHrn3I
पीएम मोदी ने ट्वीट करके जबदस्त स्वागत के लिए मैंगलोर के लोगों का धन्यवाद किया।
I thank the people of Mangaluru for the warm welcome last evening. pic.twitter.com/UvCOdFm1p7
ओखी तूफान प्रभावित राज्यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र की ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।
Since #CycloneOckhi struck, Centre has been monitoring the situation round the clock and ensuring proper rescue and relief operations. We have been working closely with the Governments of the affected states. We stand shoulder to shoulder with all those affected by the cyclone.