पीएम मोदी - आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते बना रहा है भारत

दिल्ली: एसौचैम यानी भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल के स्थापना सप्ताह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित किया;

Update: 2020-12-19 11:35 GMT

दिल्ली: एसौचैम यानी भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल के स्थापना सप्ताह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित किया. इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब उद्योग जगत को सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स देना पड़ रहा है. देश में बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के फायदे दिख रहे हैं और भारत केवोकल फॉर लोकल से आगे अब लोकल फॉर ग्लोबल की सोच पर आगे बढ़ना है. 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात एसोचैम के एक कार्यक्रम में कही. प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था, जीएसटी और ईज ऑफ डूइंग की रैंकिंग को लेकर भी अपने सरकार का पक्ष रखा.

 

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी सौ साल की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए होंगे, अनेक लोगों ने इसकी अगुवाई की होगी, सभी अभिनंदन के पात्र हैं. सौ साल की यात्रा का मतलब है कि आपने भारत के आजादी आंदोलन और आजादी के बाद को देखा है.

Tags:    

Similar News