पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, देंगे 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे;

Update: 2023-05-12 08:47 GMT

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पत्र सूचना ब्यूरो की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी शुक्रवार लगभग साढ़े 10 बजे सुबह गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। उसके बाद वह 12 बजे दोपहर को गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

लगभग तीन बजे अपराह्न प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी जायेंगे। गांधीनगर के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 2450 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इनमें शहरी विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क और यातायत विभाग तथा खान और खनिज विभाग की परियोजनायें शामिल हैं, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है।

Full View

Tags:    

Similar News