उत्कल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई
ओडिशा में रविवार को राज्यवासियों ने 1936 में हुए राज्य के गठन की याद में उत्कल दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए लिखा;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-01 17:17 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को राज्यवासियों ने 1936 में हुए राज्य के गठन की याद में उत्कल दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, "राज्य और देश के विकास में योगदान देने वाले नेताओं पर संपूर्ण देश को गर्व है।"
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस मौके पर शुभकामनाएं दीं और पृथक राज्य के गठन के लिए अपनी जान देने वालों को श्रद्धांजलि दी। एक अप्रैल 1936 को संयुक्त बंगाल-बिहार-ओडिशा प्रांत से अलग कर पृथक राज्य ओडिशा का गठन हुआ था।
रेत पर कलाकृति बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर इस उपलक्ष्य में एक विशेष कलाकृति बनाई।