कुमारस्वामी को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनता दल सेकुलर के नेता एच.डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वरा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 22:10 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनता दल सेकुलर के नेता एच.डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वरा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
मोदी ने बेंगलुरू में हुए शपथग्रहण समारोह के बाद एक ट्वीट में कहा, "मैं एच.डी. कुमारस्वामीजी और परमेश्वराजी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं। उनके आगे के कार्यकाल के लिए हमारी शुभकामनाएं।"
राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी और परमेश्वरा को विधानसौध के प्रांगण में कुमारस्वामी और परमेश्वरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर देशभर से भाजपा विरोधी नेता उपस्थित थे।