पीएम मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को स्थापना दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय तटरक्षक बल को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और तटों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों को सराहा;

Update: 2020-02-01 11:02 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय तटरक्षक बल को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और तटों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों को सराहा।

मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय तटरक्षक बल को इसके स्थापना दिवस की बधाई। हमारे तटरक्षक बल ने हमारे तटों को सुरक्षित रखने के अपने उल्लेखनीय प्रयासों के कारण छाप छोड़ी है। समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है।"

Greetings to the Indian Coast Guard on their Foundation Day. Our Coast Guard has made a mark due to their remarkable efforts to keep our coasts safe. Their concern towards the marine ecosystem is also noteworthy.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2020

भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना इस दिन 1977 में हुई थी।

Full View

 

Tags:    

Similar News