पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी;
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है और उसे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनायें दी हैं।
श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “ कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में उनकी जीत पर बधाई। मैं उन्हें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। ”
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
कांग्रेस को कर्नाटक में बड़ी सफलता मिली है और शनिवार को हुई मतगणना के रुझानों से पार्टी काे 135 के आसपास सीटें मिलने की उम्मीद है। विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान 10 मई को हुआ था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करीब 65 सीटें और जनता दल सेकुलर को लगभग 20 सीटें मिलने की संभावना है।