पीएम मोदी ने टी एस आर सुब्रमणियम के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सुब्रमणियम का आज निधन हो गया था।वह 79 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री ने टि्वट किया है, “ टीएसआर सुब्रमणियम ने एक विशिष्ट नौकरशाह के रूप में अपनी जगह बनायी।
Shri TSR Subramanian distinguished himself as an outstanding civil servant. He also left a mark with his prolific writings and interventions on important public causes. Saddened by his demise. My thoughts and prayers are with his family and friends: PM @narendramodi
जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक लेखन तथा हस्तक्षेप से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी ।
उनके निधन से निराशा हुई है। मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिजनों तथा मित्रों के साथ है। ”