पीएम मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी,कहा- शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं,हमारे आराध्य हैं

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में सियासत गरमाई हुई है जिसको लेकर आज पीएम मोदी ने पालघर में माफी मांगी है। इस घटना पर मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, वो हमारे आराध्य हैं;

Update: 2024-08-30 16:11 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में सियासत गरमाई हुई है जिसको लेकर आज पीएम मोदी ने पालघर में माफी मांगी है। इस घटना पर मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, वो हमारे आराध्य हैं।

पीएम मोदी में कहा-आज मैं अपने भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज से सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं जो भारत माता के महान सपूत, इस धरती के सपूत वीर सावरकर को गाली देते रहें और उनका अपमान करते रहें। वे माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं, वे अदालतों में जाकर लड़ने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि बीते 26 अगस्त को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में सोमवार को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची मूर्ति गिर गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News