पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि यह राज्य दिन प्रति दिन प्रगति की ओर अग्रसर होगा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 17:03 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि यह राज्य दिन प्रति दिन प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
मोदी ने राज्य के 48वें स्थापना दिवस पर अपने संदेश में कहा “हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को ढेरों शुभकामनाएँ। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति की कामना करता हूँ।”
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को देश के 18वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। संसद ने 18 दिसंबर 1970 को इसे राज्य का दर्जा दिये जाने संबंधी कानून बनाया था। इससे पहले 01 नवंबर 1956 को यह केंद्रशासित क्षेत्र बना था।