नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, रामायण सर्किट का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नेपाल पहुंचे चुके हैं;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नेपाल पहुंचे चुके हैं। जनकपुर एयरकोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal's Janakpur Airport. pic.twitter.com/RynyRo9eUI
Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal's Janakpur Airport. pic.twitter.com/Wl30NNlkNj
जहां वह सीधे जानकी मंदिर जाएंगे जहां ओली के साथ रामायण सर्किट का उद्घाटन करेंगे और जनकपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा भी आरंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी जनकपुर धाम में नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह काठमांडू जाएंगे जहां उनकी पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अगवानी की जाएगी।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal's Janakpur Airport. pic.twitter.com/RynyRo9eUI
काठमांडू में पीएम मोदी राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद किशोर पुन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और रिमोट वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल में बनने वाली सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना अरुण-3 की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों -सर्वश्री शेरबहादुर देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड से मिलेंगे।
प्रधानमंत्री कल सुबह मस्तांग में काली गंडकी नदी के किनारे स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे और दोपहर बाद काठमांडू लौट कर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल और समाजवादी संघीय फोरम -नेपाल के नेताओं से भी मिलेंगे। शाम को काठमांडू के टुण्डीखेल मैदान में वह ओली के साथ काठमांडू नगर निगम के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगें। समारोह में मोदी को काठमांडू नगर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी जाएगी और उनका संबोधन होगा। इसके पश्चात वह स्वदेश लौट जायेंगे।