पीएम मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
त्रिपुरा में माकपा और भाजपा के बीच इन विधानसभा चुनावों में जोरदार मुकाबले को देखते हुए मोदी और अन्य भाजपा नेताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील;
अगरतला। त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच इन विधानसभा चुनावों में जोरदार मुकाबले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की पुरजोर अपील की है
माेदी ने टवीट् कर लोगों से रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा “मैं त्रिपुरा के अपने भाइयाें और बहनों खासकर युवा मतदाताओं से से अपील करता हूं कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान करें।”
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक टवीट् में कहा “मैं त्रिपुरा के अपने सभी भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और भारी संख्या में मतदान करें। आपका एक-एक वोट समृद्ध और विकसित त्रिपुरा की स्थापना की अाधारशिला रखेगा।”
त्रिपुरा मामलों के प्रभारी एवं भाजपा नेता सुनील देवधर ने अपने टवीट् में कहा “त्रिपुरा में मतदान शुरू हो चुका है अौर मैं राज्य के लोगों से रिकार्ड संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं। आप राज्य में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतदान करें ताकि इसे माूडल राज्य बनाया जा सके अौर यहां बेहतर सुशासन, सुरक्षा तथा समृद्धि के नए युग की शुरूआत हो।”
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियाे ने एक टवीट् कर कहा “त्रिपुरा के लाेगाें से मेरा नम्र निवेदन है कि वे आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, आपके वोट का महत्व है और यह बेहतर राज्य के निर्माण और सुशासन में मददगार होगा।”
केन्द्रीय वित्त एवं जहाजरानी मंत्री पोन राधाकृष्णन ने अपने टवीट् में कहा “त्रिपुरा चुनाव 2018 में लाेग राज्य के बारे में तय करने जा रहे है और उम्मीद है कि भाजपा इस बार भारी मतों से विजयी होगी।”