पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू का गुजरात में 'रोड शो'

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू समेत 6 दिन के दौरे पर भारत आए हैं;

Update: 2018-01-17 12:31 GMT

अहमदाबाद। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू समेत 6 दिन के दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्हें गाड ऑफ ऑनर दिया गया था।  इसके बाद वह वह मंगलवार को ताजमहल गए थे जहां पर उनका स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया था। 

आगरा के बाद आज नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी के गढ़ गुजरात  दौरे पर है।  उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं। साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य से  इज़राइली पीएम को स्वागत किया जा रहा है। 

Prime Minister Narendra Modi arrives in Gujarat's Ahmedabad, to receive Israel PM Netanyahu and his wife Sara Netanyahu shortly. pic.twitter.com/MFgLmim8PI

— ANI (@ANI) January 17, 2018

थोड़ी देर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद एक उद्यमिता केंद्र और बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे।  इसके मद्देनजर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं।  नेतन्याहू के स्वागत में हवाई अड्डा समेत कई स्थानों पर भारतीय संस्कृति और कला तथा भारत और इजरायल की दोस्ती की झांकी प्रस्तुत करने वाले मंच भी बनाए गए है। 


आपको बता दें कि इससे पहले गत 13 सितंबर को  मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना के काम का उद्घाटन करने आये जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा उनकी पत्नी के साथ भी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक संयुक्त रोड शो किया था।

साबरमती आश्रम में मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे और कुछ समय गुजारेंगे। दोनो नेता बाद में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे देव धोलेरा गांव के निकट स्थापित स्टार्ट अप उद्यमियों को प्रशिक्षित करने तथा नवाचार यानी इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली आइ-क्रियेट संस्था का औपचारिक उद्घाटन करेंगे फिर एक स्टार्ट अप प्रदर्शनी में भाग लेंगे। दोनो स्टार्ट अप के सीईओ तथा नवाचार करने वालों से मिलेंगे। वे वीडियो लिंक के जरिये बनासकांठा के सुईगाम तालुका को पानी का खारापन मिटाने वाले एक सचल वैन भी समर्पित करेंगे। दोनो संबोधन भी करेंगे।

इसके बाद दोनो प्रधानमंत्री दोपहर बाद लगभ साढ़े तीन बजे साबरकांठा जिले के वरदाड में सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने वाले कृषि उत्कृष्टता केंद्र का भी दौरा करेंगे। वहीं से वे वीडियो लिंक के जरिये कच्छ जिले के कुकमा में खजूर उत्पादन संबंधी ऐसे ही उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शाम करीब पांच बजे  नेतन्याहू मुंबई रवाना हो जायेंगे।

गत 14 जनवरी को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा और 130 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नयी दिल्ली पहुंचा था। उनकी यह भारत यात्रा मोदी की इजरायल यात्रा के महज छह महीने बाद हो रही है हालांकि किसी इजरायली प्रधानमंत्री का यह 15 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहा भारत दौरा है। इससे पहले इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ऐरियल शेरोन 2003 में भारत आए थे। वह 19 जनवरी को स्वदेश लौट जांएगे।

Tags:    

Similar News