पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी और अमित शाह का संसद भवन में हुआ अभिनंदन

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं सहयोगी दलों की जबरदस्त जीत पर पार्टी संसदीय दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आज संसद भवन में;

Update: 2018-03-05 15:20 GMT

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं सहयोगी दलों की जबरदस्त जीत पर पार्टी संसदीय दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आज संसद भवन में अभिनंदन किया। 

PM Narendra Modi arrives in parliament, welcomed by BJP Chief Amit Shah and Union Ministers. #BudgetSession pic.twitter.com/fKOA0C4Shb

— ANI (@ANI) March 5, 2018


 

भाजपा संसदीय दल के सभी सदस्य संसद के गेट नंबर चार पर सुबह करीब साढ़े दस बजे एकत्र हुये जहां उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। ये अंगवस्त्र त्रिपुरा, मेघालय एवं नागालैंड से मंगवाये गये थे और विभिन्न जनजातियों से जुड़े हैं। 

इन सदस्यों ने भाजपा अध्यक्ष  शाह के यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया और बाद में  शाह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मोदी का अभिनंदन किया। शाह ने पूर्वाेत्तर के इन तीनों राज्यों में चुनावी जीत के लिए मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों एवं कार्याें को श्रेय दिया है, जबकि मोदी ने  शाह की अद्भुत संगठन शक्ति एवं कार्यकर्ताओं के त्याग, परिश्रम एवं बलिदान को इस जीत का कारण बताया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह होगी।
 

Tags:    

Similar News