प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने को कोष बनाया, नागरिकों से की दान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक सूक्ष्म दान कोष (माइक्रो डोनेशन फंड) का गठन किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-28 22:56 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक सूक्ष्म दान कोष (माइक्रो डोनेशन फंड) का गठन किया है, ताकि समाज के सभी तबके के लोग कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना कुछ योगदान दे सकें। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "समाज के विभिन्न तबकों के लोगों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। उनकी भावना का सम्मान करते हुए, आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष का गठन किया गया है। यह स्वस्थ्य भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
उन्होंने देश के लोगों से अपील करते हुए 'पीएम-केयर्स फंड' में योगदान देने की अपील की।