मोदी ने संसद का कामकाज सुचारु रहने की उम्मीद जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा व्यक्त किया है कि आज से शुरू हुए संसद के बजट के दौरान सार्थक और जनहित में चर्चा होगी;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा व्यक्त किया है कि आज से शुरू हुए संसद के बजट के दौरान सार्थक और जनहित में चर्चा होगी। मोदी ने संसद भवन परिसर में बजट सत्र शुरू होने से पहले एक बयान में कहा कि संसद का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए पिछले दिनों सभी राजनीतिक दलों के साथ सामूहिक और व्यक्तिगत तौर पर लगातार चर्चा की गयी है।
संसद की कार्यवाही सुचारू रुप से चलने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा, “ सत्र का सर्वाधिक उपयोग जनहित के लिए हो, सार्थक चर्चा हो, बजट की भी बारीकी से चर्चा हो।” उन्होंने कहा कि पहली बार बजट एक फरवरी को पेश हो रहा है। इससे पहले पहले बजट शाम को पांच बजे प्रस्तुत किया जाता था।
जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब से सुबह सदन प्रारंभ होते ही बजट पेश करने का सिलसिला शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक और नयी परंपरा का प्रारंभ हो रहा है। एक तो बजट करीब एक महीने पहले आ रहा है।
दूसरा इसके साथ रेल बजट भी जोड़ दिया गया है। सदन में इस पर व्यापक चर्चा होगी। इससे होने वाले लाभों पर भी खुलकर चर्चा होगी। उन्होेंने कहा, “ मैं सभी राजनीतिक दलों से, मेरा विश्वास है कि वह इस बार सदन को उत्तम चर्चा के साथ जनहित के काम को आगे बढ़ाने में उपयोग करेंगे।”